शख्स खतरनाक जानवरों के साथ शेयर करता था वीडियो, अब कोबरा के काटने से हुई मौत
आपने कई डिस्कवरी या नेशनल ज्योग्राफिक चैनल पर कुछ लोगों को खतरनाक जीवों के बीच देखा होगा. ये लोग अपनी जान हथेली पर रखकर कई खूंखार जीवों के बीच काम करते नजर आते हैं.
ये रोमांचक पल देखने में जितने अच्छे लगते हैं, उतने ही खतरनाक होते हैं. कभी-कभी इसमें लोगों की जान भी चली जाती है.
एक ऐसा ही मामला साउथ अफ्रीका से सामने आया है. यहां दक्षिण अफ्रीका के ‘स्टीव इरविन’ के नाम से मशहूर यूट्यूबर और कंजर्वेशनिस्ट ग्राहम ‘डिंगो’ डिंकलमैन की मौत हो गई.
करीब एक महीने पहले 44 साल के डिंकलमैन पर कोबरा ने हमला किया था. इसके बाद कई गंभीर दुष्प्रभाव देखने को मिले. इस वजह से उन्हें कोमा में भी रहना पड़ा. साथ ही कई दवाएं देनी पड़ीं.
उनकी पत्नी किर्स्टी ने उनके निधन की पुष्टि की है. उन्होंने कहा कि डिंगो ने इस कठिन दौर में लंबी लड़ाई लड़ी.
डिंकेलमैन हमेशा वन्यजीव संरक्षण के लिए समर्पित रहे. वह तीन बच्चों के पिता थे. उनके निधन की खबर ने कई फैंस और फॉलोअर्स को स्तब्ध कर दिया है.
ग्राहम डिंगो को दक्षिण अफ्रीका का स्टीव इरविन कहा जाता था. स्टीव इरविन ऑस्ट्रेलिया के मशहूर चिड़ियाघर संचालक, पशु प्रेमी और टेलीविजन से जुड़े व्यक्तित्व थे.
उन्हें द क्रोकोडाइल हंटर के नाम से भी जाना जाता था. संयोग की बात यह भी है कि उनका निधन 44 साल की उम्र में ही हुआ था.
“डिंगो डिंकेलमैन” के यूट्यूब चैनल पर 100,000 से ज्यादा सब्सक्राइबर थे. वे मगरमच्छ और सांप जैसे खतरनाक जीवों को संभालते हुए कई हैरतअंगेज वीडियो शेयर करते थे. लगभग आठ महीने पहले उन्हें एक ब्लैक माम्बा ने काट लिया था.