दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ बांग्लादेश ने बिना बल्ला लगाए 1 गेंद पर बनाए 10 रन

चटगांव (Chattogram) में बांग्लादेश और दक्षिण अफ्रीका के बीच 2nd टेस्ट में एक अनोखी घटना हुई.

बांग्लादेश ने सिर्फ एक लीगल गेंद पर 10 रन बना लिए. हैरानी की बात ये है कि बॉल ने बल्ले को छुआ भी नहीं.

यह अनोखी घटना बांग्लादेश की पारी के बिल्कुल शुरुआत में हुई.

दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा ने ऑफ-स्टंप के बाहर एक अच्छी गेंद से शुरुआत की.

दूसरी गेंद पर रबाडा ने लेग-साइड पर एक वाइड नो-बॉल फेंकी, जिसे रोकने की कोशिश में बॉल बाउंड्री तक चली गई.

इस गेंद पर बांग्लादेश को कुल पांच रन मिले नो-बॉल का एक रन और चार बाय रन.

हालांकि, असली ड्रामा तो इससे पहले ही शुरू हो चुका था. पहली पारी में दक्षिण अफ्रीका के सेनुरान मुथुसामी बार-बार पिच पर दौड़ते रहे.

ये ICC के पिच नियमों का उल्लंघन था. इस गलती के कारण दक्षिण अफ्रीका पर पांच रन का जुर्माना लगा, और बांग्लादेश की पारी शुरू होते ही उनका स्कोर 5/0 हो गया.

जब रबाडा की वाइड नो-बॉल से पांच रन और जुड़े, तो बांग्लादेश का स्कोर बिना कोई गेंद बल्ले से छुए 10/0 हो गया.