मेक्सिको में मिला 1,500 साल पुराना शहर, मंदिरों को देखकर एक्सपर्ट भी हैरान
मेक्सिको के युकाटन प्रायद्वीप (Yucatán Peninsula) पर माया सभ्यता का 1,500 साल पुराना शहर खोजा गया है.
इस प्राचीन शहर का पता लिडार (LiDAR) तकनीक से चला. यह खोज "एंटिक्विटी" जर्नल में प्रकाशित हुई है.
लिडार तकनीक से जमीन पर लेजर पल्स शूट कर नक्शा तैयार होता है. इस तकनीक ने पुरानी बस्तियों की खोज आसान बनाई है.
एरिजोना विश्वविद्यालय (Arizona University) के पुरातत्वविद् (Archaeologist) ल्यूक औल्ड-थॉमस ने इसका नेतृत्व किया.
यहां 6,674 संरचनाएं मिलीं. इनमें चिचेन इट्जा (Chichén Itzá) और टिकाल (Tikal) जैसे पिरामिड शामिल हैं.
हालांकि यह तकनीक महंगी है और नए अनुभवहीन वैज्ञानिकों के लिए आसान नहीं थी.
शहर के अवशेषों में प्रमुख माया शहरों के सभी लक्षण जैसे बड़ा रास्ता, मंदिर, पिरामिड और बॉल कोर्ट से जुड़ा एक प्लाजा शामिल है.
शोधकर्ताओं ने इसे "वेलेरियाना" नाम दिया है. इसका नाम पास के मीठे पानी के लैगून पर रखा गया. माना जा रहा है कि यह शहर 250 से 900 ईस्वी के बीच का है.