भारत की एकमात्र ट्रेन जिसके लिए रुकती हैं राजधानी, शताब्दी और वंदे भारत जैसी ट्रेनें
क्या आप जानते हैं कि भारत में एक ऐसी ट्रेन है जिसके लिए राजधानी, दुरंतो, शताब्दी, और वंदे भारत जैसी तेज़ ट्रेनों को रुकना पड़ता है?
यह ट्रेन इतनी खास है कि VIP और VVIP ट्रेनें भी इससे पहले नहीं निकल सकतीं. सोचिए, कौन सी है यह ट्रेन जिसे इतनी प्राथमिकता मिलती है?
यह ट्रेन भारत की इकलौती है जो जब भी निकलती है, सभी अन्य ट्रेनों को रुकना पड़ता है. इसका मुख्य काम रेल दुर्घटनाओं के समय राहत और चिकित्सा सहायता पहुंचाना है.
इस खास ट्रेन का नाम एक्सीडेंट रिलीफ मेडिकल ट्रेन है. जब यह ट्रेन सफर पर निकलती है, तो बाकी सभी ट्रेनों को इसके लिए रास्ता देना पड़ता है.
इस ट्रेन को महत्वपूर्ण स्टेशनों और यार्डों पर हर वक्त तैयार रखा जाता है. किसी भी इमरजेंसी में यह तुरंत दुर्घटनास्थल पर पहुंचती है.
दुर्घटना के समय यह ट्रेन तुरंत पहुंचती है और राहत कार्य शुरू करती है. इसी कारण इसे सभी ट्रेनों पर प्राथमिकता दी जाती है.