ये है दुनिया का सबसे खुशहाल देश, आप भी बना लें यहां पर घूमने का प्लान
अगर आप खुश होने के लिए घूमने जा रहे हैं तो आपको जिंदगी में एक बार दुनिया के सबसे खुशहाल देश फिनलैंड की सैर जरूर करनी चाहिए.
ऐसे में अगर आपने फिनलैंड जाने का प्लान बना लिया है तो आपको वहां के ऐसे ठिकानों के बारे में बताते हैं, जिन्हें भूलकर भी मिस नहीं करना चाहिए.
आपको बता दें कि वर्ल्ड हैप्पीनेस इंडेक्स में कई साल से फिनलैंड टॉप पर बना हुआ है. साल 2024 के हैप्पीनेस इंडेक्स में भी फिनलैंड ने अपना जलवा कायम रखा है.
फिनलैंड जा रहे हैं और हेलसिंकी नहीं घूमा तो अपना ट्रिप बेकार ही समझिए. फिनलैंड की राजधानी हेलसिंकी बेहद खूबसूरत है.
इसके अलावा यहां कई म्यूजियम इतने ज्यादा आकर्षक हैं कि टूरिस्ट्स का दिल जीत लेते हैं.
इनमें भी फिनलैंड नेशनल म्यूजियम तो सबसे ज्यादा खास है, क्योंकि यह फिनिश सरजमीं के इतिहास से रूबरू कराता है.
साथ ही, फिनलैंड में मौजूद तीन मशहूर चर्च लूथरन कैथेड्रल, द उसपेन्स्की कैथेड्रल और चर्च इन द रॉक भी जरूर घूमने चाहिए.
एक जमाने में साउथ फिनलैंड की राजधानी रहा तुर्कू अब यह खिताब तो गंवा चुका है, लेकिन खूबसूरती के मामले में इसका जलवा आज भी कायम है.
ऑरा नदी के मुहाने पर बसा यह शहर फैमिली ट्रिप के लिए सबसे बेहतरीन पॉइंट्स में से एक है. इस शहर में तमाम दिलकश ठिकाने हैं, जो टूरिस्ट्स को अपनी ओर खींचते हैं.
इनमें ट्रेंडिंग शॉपिंग पॉइंट्स से लेकर आलीशान स्वीडिश थिएटर, नदी किनारे बने शानदार रेस्तरां शामिल हैं. वहीं, खूबसूरत चर्च और सजे-धजे बाजार तो अपनेआप में खास हैं.