ये है वो जगह, जहां पर मरना भी है गैरकानूनी, जानें इसके पीछे की वजह

दुनिया में कुछ जगहों पर मरना गैरकानूनी माना जाता है. यहां तक कि इन जगहों पर कोई व्यक्ति मरता नहीं है. लेकिन क्यों और कैसे? चलिए जानते हैं.

लोंगयेरब्येन: नॉर्वे का लोंगयेरब्येन एक ऐसा शहर है जहां लोगों को मरने की इजाजत नहीं है. अब आप सोच रहे होंगे कि ऐसा कैसे हो सकता है?

तो बता दें कि जब भी कोई व्यक्ति यहां बीमार होता है या मरने की स्थिति में होता है तो उसे दूसरे शहर में ले जाया जाता है. ताकि वो अपना आखिरी समय चैन से बिता सकें.

फाल्सीआनो डेल मैसिको: इटली के फाल्सीआनो डेल मैसिको में भी 2012 में एक कानून बनाया गया था.

जहां समय के महापौर, गिउलिओ सिसारे फवा का कहना था कि ‘फॅल्सीआनो डेल मासिको’ की नगरपालिका में रहने वाले हर नागरिक को और जो इस नगरपालिका की सीमा से गुजरते हैं, उनका मरना गैर कानूनी है.

ये आदेश यहां इसलिए जारी करना पड़ा क्योंकि यहां का कब्रिस्तान पूरी तरह से भर चुका है और वहां दफनाने की किसी को जगह नहीं है. यहां के लोगों को पास के शहर में भारी राशि लेकर दफन किया जाता है.

फोर्ट बोयार्ड, फ्रांस: फोर्ट बोयार्ड एक ऐतिहासिक किला है जो फ्रांस में स्थित है. इस किले में मरना गैरकानूनी है. ऐसा माना जाता है कि इस किले में रहने वाले लोगों की आत्माएं आज भी यहां भटकती रहती हैं.

होंग कांग: होंग कांग में भी कुछ ऐसे नियम हैं जो मौत से जुड़े हैं. यहां मृत शरीर को घर में नहीं रखा जा सकता है.

इटली के कुछ शहर: इटली के कुछ शहरों में भी मृत्यु से जुड़े कुछ अजीबोगरीब नियम हैं. यहां मृत शरीर को घर से बाहर निकालने के लिए खास अनुमति लेनी होती है.