OMG! भारत का एक ऐसा गांव, जहां शादियों में नहीं बजता DJ, जानें क्या है वजह?

देशभर में कई स्थान अपनी खासियतों की वजह से जाने-पहचाने जाते हैं. लेकिन भारत में कई जगह शादियों में ज़ोर-ज़ोर से डीजे बजाया जाता है. 

लेकिन क्या आप जानते हैं भारत में एक ऐसा अनोखा गांव है जहां शादी में डीजे नहीं बजाया जाता है. 

दरअसल, नागौर राजस्थान के ईनाणा गांव में शादी में डीजे नहीं बजाया जाता है. 

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, यहां बीते 20 वर्षों से कभी डीजे नहीं बजा है. स्थानीय लोगों का मानना है कि डीजे की आवाज़ से जानवरों को परेशानी होती है जिसके कारण डीजे प्रतिबंधित है. 

इतनी ही नहीं इस गांव के लोग जैसे कुम्हार, मेघवाल, सेन, जाट, व राजपूत समाज के लोग अपने नाम के पीछे सरनेम ईनाणियां लगाते हैं. 

गांववासियों ने बताया किके शासक सीड दे के समय नागौर के राजा सोभराज की समय पर यहां पर लूट हुई. 

तब सीड दे सेनापति तेतरखान व उनके सरणी द्वारा मुक्ता यानि लगान नही देने पर सोभराज की गायें ले गयें. 

उस समय खेड़ा धणी हालुहरपाल सिंह जी झामासणी खेड़ा से बाहर गये हुऐ थें. जब हालुहरपाल सिंह घर आये तो माता व पिता उन्हें यह वार्ता सुनाई.

हालुहरपाल सिंह ने अपनी कुल देवी दधिमती माता याद करके अपना शीश काटकर अपनी माता को दे दिया और अपनी गायों को वापस लाएं. 

लेकिन माता नें बेटे के देरी से आने के कारण शीश जमीन पर गिर गया इसी कारण से खेङा धणी वीरगति को प्राप्त हऐं. यह एक धार्मिक मान्यता है.