भारत का ये गांव है बेहद अजीब, यहां हर घर के आगे है भूतों का घर, जानें 

यह गांव झारखंड की राजधानी रांची से करीब 40 किलोमीटर दूर एक जगह खूंटी के पास है. इस गांव का नाम भूत गांव है. प्राकृति के गोद में बसा ये गांव अपने नाम के कारण जाना जाता है

अपने डरावने नाम की वजह से ही यह गांव लंबे समय से उपेक्षा (Ignore) का शिकार होता रहा है. लेकिन, अब धीरे-धीरे इस गांव के लोग जागरूक हो रहे हैं

इस गांव का खौफ इनता ज्यादा था कि इस गांव में पहले कोई अपनी लड़की नहीं देना चाहता था. लोगों को इस गांव से डर लगता था, उन्हें लगता था कि यह गांव भूतिया है. यहां भूतों का बसेरा है

लेकिन, जब उन्हें यह समझाया गया कि यह सिर्फ नाम है, जो 100 साल पहले अंग्रेज देकर गए थे, तब कहीं जाकर लोगों ने इस गांव में अपनी बेटियों की शादी करनी शुरू की

पहले इस गांव का खौफ इस कदर फैला था कि महिलाएं शादी के बाद भी भूत के डर से मायके भाग जाती थी

भूत गांव की परंपरा है कि लोग यहां सभी त्योहारों पर पहले भूतों की पूजा करते हैं. यहां के लोगों का ऐसा मानना है कि अगर यहां भूतों की पूजा नहीं की गई तो गांव की हानी होती है

पूजा करने से भूत खुश रहते हैं और गांव वालों की बरकत होती है. इसलिए किसी भी त्योहार में पहले भूतों की पूजा होती है

इस गांव के बीच में लोगों ने अपने पूर्वजों की समाधि बना रखी है. क्योंकि इनका मानना है कि भूतों की पूजा से गांव वालों को लाभ होता है

आपको बता दें कि ये गांव वालो कोई भूत-प्रेत नहीं, बल्कि अनपे पूर्वजों को ही भूत कहते हैं. इनका मानना है कि पूर्वज खुश रहेंगे तो उनका आशीर्वाद सभी पर बना रहेगा