अगर आपने कभी फैशन शो देखा होगा तो नोटिस किया होगा की रैंप वॉक करते समय मॉडल्स मुस्कुराते या हंसते नहीं हैं. वो हमेशा गंभीर चेहरा बनाई रहती है.
लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि आखिर ऐसा क्यों होता है, अगर नहीं जानतें तो चलिए आपको बताते हैं.
दरअसल, मॉडल्स को रैंप पर मुस्कुराने से मना किया जाता है. मुस्कुराहट के लिए मनाही, सिर्फ महिलाओं के लिए ही नहीं, बल्कि पुरुषों के लिए भी है.
अगर आप आज के सेलिब्रिटी के पुराने रैंप वॉक के दिनों वीडियो देखेंगे तो आप पाएंगे कि उनका लुक भी एक जैसा था.
इंटरनेशनल लेवल पर फेमस पूर्व सुपरमॉडल विक्टूयर मकान डॉक्सर ने 'Never Skinny Enough: the Diary of a Top Model' किताब लिखी है.
अपनी किताब में मॉडल ने बताया कि मुझे न मुस्कुराने के लिए वार्निंग मिली थी. मॉडलिंग के लिए एक नियम भी है. नियम है कि मॉडल्स को अपने चेहरे को किलर लुक में बनाना होता है.
उन्होंने आगे बताया कि कई मॉडल तो वॉक करते समय बुरे मूमेंट को याद करती हैं, जिससे वे गलती से मुस्कुरा न दें. इसके पीछे की वजह, डिजाइनर्स के कपड़े हैं.
दरअसल, फैशन इंडस्ट्री के लोगों का मानना है कि अगर ये सुंदर मॉडल्स मुस्कुराएंगी, तो डिजाइनर्स का ध्यान उनके कपड़ों पर नहीं जायेगा.
मैकून ने अपनी किताब में बताया है कि मॉडल्स को आंखों को उठाकर और चीन को थोड़ा झुकाकर चलने के लिए कहा जाता है. इससे गाल पतले लगते हैं.