क्या है ‘No Shave November’ का मकसद? जिसे हर साल पुरुष करते हैं सेलिब्रेट
ृ
जैसे ही नवंबर का महीना आता है, ट्विटर हो या फेसबुक या फिर इंस्टाग्राम. सभी जगह ‘No Shave November’ के पोस्ट नजर आने लगते हैं.
इसका मतलब यह बताना होता है कि नवंबर में कोई भी पुरुष अपनी दाढ़ी या बाल नहीं कटवाएगा. लेकिन क्या आप जानते हैं इसके पीछे की वजह?
दरअसल, यह ट्रेंड तो बहुत लोकप्रिय हो गया है, लेकिन इसकी असली वजह बहुत कम लोग ही जानते हैं, कुछ लोग फैशन के चक्कर में बिना किसी कारण इसे फॉलो करते हैं.
दिलचस्प यह है कि ऐसा सिर्फ किसी एक शहर या देश में नहीं, बल्कि दुनियाभर में किया जाता है. यानि नवंबर ‘No Shave November’ है.
'No Shave November' एक ऐसा अभियान है जो कैंसर, खासकर प्रोस्टेट कैंसर, के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए चलाया जाता है.
इस अभियान का मकसद सिर्फ बाल बढ़ाना नहीं है, बल्कि जो पैसे हम बाल कटवाने में खर्च करते हैं, वो पैसे कैंसर रोगियों के इलाज के लिए दान कर दिए जाते हैं.
इस अभियान की शुरूआत एक अमेरिकी गैर-लाभकारी संगठन ‘मैथ्यू हिल फाउंडेशन’ ने साल 2009 में की थी.
मैथ्यू हिल फाउंडेशन इन पैसों को उन संस्थाओं तक पहुंचाता है जो कैंसर से बचाव, इलाज या शोध और शिक्षा के लिए काम कर रही हैं.