दुनियाभर में कई नायाब वस्तुओं की नीलामी होती रहती है, जिन्हें खरीदने के लिए लोग करोड़ों रुपये खर्च कर देते हैं.

इसी कड़ी में अब अमेरिका में एक सिक्का 4 करोड़ रुपए में नीलाम हुआ है ,जो किसी को करोड़पति बना सकता है.

बताया जा रहा है कि यह सिक्का साल 1975 में बना था. इसे 20वीं सदी के सबसे दुर्लभ सिक्कों में से एक बताया जा रहा है.

नीलामी करने वाली एजेंसी का कहना है कि यह सिक्का एक अमेरिकी डाइम है, जिसे 1975 में सैन फ्रांसिस्को के टकसाल द्वारा बनाया गया था.

यह खास सिक्का 1970 के दशक में एक बैंक के लॉकर में रखा था.वर्षों बाद इसे खोजा गया और नीलामी के लिए पेश किया गया.

इस सिक्के पर अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति फ्रेंकलिन डी. रूजवेल्ट की तस्वीर बनी हुई है, जो इसे और भी खास बनाती है.

जिस तरह का ये सिक्का है, पूरी दुनिया में ऐसे सिर्फ दो सिक्के मौजूद हैं, यही वजह है कि ये सिक्का इतना ज्यादा दुर्लभ है.

इस अनमोल सिक्के की नीलामी ग्रेट कलेक्शंस नाम के नीलामीघर ने ऑनलाइन करवाई थी. इसे 4.25 करोड़ रुपये में नीलाम किया गया है.

आपको बता दें नीलाम किए जाने से पहले यह दुर्लभ सिक्का ओहियो की 3 बहनों के स्वामित्व में था. वे तीनों अपनी पहचान गुप्त रखना चाहती थीं.