भारत की इस जगह पर है हर शख्स को दो बीवियां रखने का अधिकार, जानें यहां का नाम
राजस्थान के जैसलमेर जिले में स्थित रामदेयो की बस्ती में एक अनूठी परंपरा है, जहां के पुरुष को दो बीवियां रखते हैं. सबसे बड़ी बात कि पहली पत्नी इसका विरोध भी नहीं करती.
हमें ये परंपरा भले ही अजीब लग रही हो, लेकिन यहां के स्थानीय लोग इसे एक सामान्य और स्वीकृत सामाजिक परंपरा मानते हैं.
दरअसल, रामदेयो की बस्ती राजस्थान के जैसलमेर जिले में स्थित एक गांव का नाम है, जहां कई पीढ़ियों से दो शादी करने वाली परंपरा चली आ रही है.
आपको बता दें, यहां के लोग एक खास जाति के हैं, जो अपने रीति-रिवाजों को बड़े गर्व से निभाते हैं. इस गांव में पुरुषों को दो शादियों की इजाजत है.
टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के अनुसार, रामदेयो की बस्ती गांव में के लोग मानते हैं कि किसी भी मर्द की पहली पत्नी कभी भी गर्भधारण नहीं कर पाती.
अगर वह किसी तरह से गर्भधारण करने में सफल भी हो जाती है तो भी उसे बेटा नहीं, बल्कि बेटी होती है. इसकी वजह से गांव में बेटियों की संख्या बढ़ जाती है.
यही वजह है कि यहां के मर्द दो शादी करते हैं, ताकि उनके घर में बेटे का जन्म हो. हालांकि, आज की नई और पढ़ी-लिखी पीढ़ी इस परंपरा को पूरी तरह से सही नहीं मानती और न ही इसमें पूरी तरह से यकीन रखती है.
इसके अलावा कुछ लोग तर्क देते हैं कि इस परंपरा के पीछे एक कारण ये भी हो सकता है कि-
इस क्षेत्र में समय-समय पर पुरुषों की संख्या कम रही हो, जिससे समाज में संतुलन बनाए रखने के लिए दो शादियों की व्यवस्था की गई हो.