आपको मालूम है शादियों में सबसे ज्यादा किस चीज पर पैसा खर्च करते हैं लोग? जानें

वैसे तो शादी में कई तरह के खर्च होते हैं, लेकिन कुछ चीजों में सबसे ज्यादा पैसे खर्च होते हैं. तो चलिए जानते हैं कि आखिर वो है क्या.

वेन्यू: शादी का स्थान सबसे बड़ा खर्च होता है. इसमें वेन्यू का किराया, सजावट, लाइटिंग, साउंड सिस्टम आदि शामिल होते हैं.

खाना: शादी में मेहमानों को खिलाना भी एक बड़ा खर्च होता है. कैटरिंग, डेकोरेशन, सर्विस आदि सभी में काफी पैसा खर्च होता है.

शादी के कपड़े: दुल्हन और दूल्हे के कपड़े, ज्वैलरी और एक्सेसरीज पर भी काफी पैसा खर्च होता है.

फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी: शादी की यादगार तस्वीरें और वीडियो बनाने के लिए फोटोग्राफर और वीडियोग्राफर को हायर करना होता है, जिसके लिए काफी पैसा खर्च होता है.

संगीत और मनोरंजन: डीजे, बैंड, सिंगर आदि को हायर करने पर भी खर्च होता है.

इन्विटेशन कार्ड: शादी के कार्ड छपवाने और भेजने पर भी खर्च होता है.

ट्रांसपोर्ट: मेहमानों के लिए ट्रांसपोर्ट की व्यवस्था करने पर भी खर्च होता है.

हनीमून: शादी के बाद हनीमून पर जाने के लिए भी बजट बनाना होता है.