आखिर कुत्ते अपने मालिक को क्यों चाटते हैं? यहां जानें इसके पीछे की वजह

कुत्तों का अपने मालिक को चाटना एक आम बात है. जिन लोगों के पास कुत्ते हैं, उनके साथ ऐसा अक्सर होता है.

ज्यादातर लोगों को लगता है कि अगर उनका पेट डॉग उन्हें चाट रहा है तो वह उनके प्रति अपने प्रेम, दोस्ती और स्नेह को दिखा रहा है. कुछ हद तक ये बात सही भी है.

लेकिन हर बार ऐसा नहीं होता. खासतौर से तब जब वह आपके शरीर के एक हिस्से को ज्यादा चाट रहा हो. चलिए आज इस खबर में आपको इसके बारे में विस्तार से बताते हैं.

दरअसल, कई बार कुत्ते ऐसा सिर्फ प्यार दिखाने के लिए नहीं करते. बल्कि अपनी भावनाओं और जरूरतों को व्यक्त करने के लिए भी वह चाटने का काम करते हैं.

मेंटल फ्लॉस की एक रिपोर्ट के अनुसार, जंगली भेड़िये, लोमड़ियां और अन्य जंगली कुत्ते जब पिल्ले होते हैं तो वह अपनी मां के चेहरे और थूथन को चाटते हैं, जब वह शिकार से अपने मांद में वापिस लौटती है.

पिल्ले ऐसा इसलिए करते हैं, ताकि वह उनके लिए उल्टी कर सके और उन पिल्लों को भोजन मिल सके. पालतू कुत्तों में भी ये प्रवृत्ति बनी रहती है.

इसलिए अगर भविष्य में आपका कुत्ता आपके किसी अन्य अंग की तुलना में आपके चेहरे को ज्यादा चाटने की कोशिश कर रहा हो तो इसका मतलब ये है कि वह आपसे अपने लिए भोजन चाहता है.