सौरमंडल में हो रही सुपर अर्थ की खोज, जल्द आने वाला है 9वां ग्रह

हमारा सौरमंडल अनेक रहस्यों से भरा हुआ है. जिससे पर्दा उठाने के लिए वैज्ञानिक लगातार अध्ययन और खोज कर रहे हैं.

इसी कड़ी में कहा जा रहा है कि हमारे सौरमंडल में 8 की जगह 9 ग्रह होंगे, जिसकी खोज में वैज्ञानिक जुटे हुए हैं. 

गौरतलब है कि हमारे सौरमंडल में पहले 9 ग्रह थे, लेकिन बाद में प्लूटो को ग्रहों की लिस्ट से हटा दिया गया था.

अब एक बार फिर से वैज्ञानिकों ने 9वें ग्रह की तलाश शुरू कर दी है. 

खगोलविदों ने सौरमंडल के सबसे बाहरी क्षेत्र नेप्यूचन से अलग एक रहस्यमय ग्रह के अस्तित्व का अनुमान लगाया है.  यह पृथ्वी के द्रव्यमान से करीब 7 गुना ज्यादा द्रव्यमान वाला सुपर अर्थ होने की बात कही जा रही है. 

इस ग्रह के बारे में कहा जा रहा है कि ये 10 से 20 हजार साल में सूर्य की एक परिक्रमा पूरी करता है. हालांकि अभी तक इसकी पुष्टि नहीं हो सकी है. 

कई अध्ययन और शोध के बाद भी प्लैनेट 9 की खोज एक विवादास्पद मुद्दा बना हुआ है. कुछ वैज्ञानिक इसके अस्तित्व को मानते हैं, वहीं कुछ इस बात को सिरे से खारिज कर रहे हैं.

शोधकर्ताओं ने इस 9वें ग्रह को खोजने के लिए अलग-अलग तरह के दूरबीनों का इस्तेमाल किया, लेकिन अभी तक कोई भी प्रमाण नहीं मिला है, हालांकि ये भी दावा किया जा रहा है कि ये बहस जल्द ही तैयार होने वाले एक नए टेलीस्कोप से खत्म हो जाएगी. 

बता दें कि उत्तरी चिली में 8 हजार फुट की उंचाई पर वेरा सी. रुबिन वेधशाला स्थित है, जो 2025 के अंत तक शुरू हो जाएगी. यहां पर अब तक का सबसे बड़ा डिजिटल कैमरा भी लगाया गया है.

वेधशाला में लगे इस दूरबीन से प्रतिदिन आकाश को स्कैन किया जाएगा. अगर 9वें ग्रह के अस्तित्व का पता चलता है तो ये एक बड़ी खोज होगी.