ये है दुनिया का वह फल, जिसमें न कोई बीज होता है और न ही छिलका? जानें इसका नाम
हम सभी को फल खाना खूब पसंद होता है. मौसम के मुताबिक तरह-तरह के फलों को हम घर लाते हैं और मज़े से खाते हैं. हर फल की अपनी खूबी होती है.
आमतौर पर हर फल में छिलका होता है, लेकिन आज हम आपको एक ऐसे फल के बारे में बताने वाले हैं जिसमें न ही बीज होता है और न ही छिलका होता है.
ये फल छोटा होता है और आसानी से बिना किसी परेशानी के खाया जा सकता है. साथ ही सेहत के लिए भी ये बहुत फायदेमंद होता है.
दरअसल हम शहतूत की बात कर रहे हैं. शहतूत एक ऐसा फल है जो अपने अनोखे स्वाद और पोषण गुणों के लिए जाना जाता है.
यह फल न तो बीज वाला होता है और न ही इसके छिलके होते हैं. इसकी बनावट दानेदार होती है और इसका रंग सफेद, लाल या काला हो सकता है.
शहतूत पोषक तत्वों का खजाना है. इसमें विटामिन सी, विटामिन के, आयरन, कैल्शियम, फाइबर और एंटीऑक्सीडेंट्स प्रचुर मात्रा में पाए जाते हैं.
शहतूत खाने के कई स्वास्थ्य लाभ हैं. शहतूत में पाए जाने वाले एंटीऑक्सीडेंट्स कैंसर कोशिकाओं के विकास को रोकने में मदद करते हैं. इसके अलावा शहतूत में मौजूद फाइबर और एंटीऑक्सीडेंट्स हृदय रोगों के खतरे को कम करते हैं.
शहतूत में मौजूद फाइबर ब्लड शुगर लेवल को नियंत्रित करने में मदद करता है. साथ इस फल में मौजूद विटामिन ए आंखों की रोशनी को बढ़ाने में मदद करता है.
बता दें शहतूत की खेती भारत में कई जगहों पर की जाती है. यह एक ऐसा फल है जो गर्म और शुष्क जलवायु में अच्छी तरह से उगता है. शहतूत के पेड़ लंबे समय तक जीवित रहते हैं और हर साल फल देते हैं.