ये है दुनिया की सबसे आकर्षक Pink Lake, जानें क्यों है इस झील का पानी गुलाबी?
यह दुनिया कई अद्भुत चीजों से भरी हुई है, जो वाकई दिलचस्प हैं. क्या अपने कभी कोई झील देखी है? अगर हां, तो मुमकिन है कि आपका जवाब नीला या इसके आसपास का कोई रंग होगा.
लेकिन आपको जानकार हैरानी होगी कि इस दुनिया में एक ऐसी झील भी है, जिसका रंग गुलाबी है. यह झील ऐसी लगती है कि मानो किसी ने पानी में गुलाबी रंग घोल दिया हो.
हालांकि, इसका वैज्ञानिक कारण कुछ और ही है. ऐसे में आइए जानते हैं इस दिलचस्प झील के बारे में.
झील का नाम पिंक हिलियर लेक (Pink Hillier Lake) है. इसे गुलाबी या पिंक झील भी कहा जाता है. यह झील ऑस्ट्रेलिया है.
दिलचस्प बात तो यह है कि अगर आप खेल को रात में देखेंगे तो आपको यह नॉर्मल दिखाई देगी, लेकिन दिन में इसका रंग बदलकर गुलाबी हो जाता है.
हमारी आंखों को गुलाबी पानी देखने की आदत नहीं है तो एक पल को इस झील का पानी गंदा भी लगता है.
दुनिया की हर अद्भुत चीज की खोज किसी न किसी ने की है. इसी तरह इस झील को भी एक इंसान ने खोजा था, जिनका नाम मैथ्यू फील्डर्स है.
मैथ्यू फील्डर्स पेशे से वैज्ञानिक हैं और उन्होंने इस झील की खोज 15 जनवरी 1802 में की थी. थोड़े समय बाद झील की चर्चा दुनियाभर में होने लगी. फिर यह ट्रेवलर्स के लिए आकर्षण का केंद्र बन गई.
यह झील ज्यादा बड़ी नहीं है. हालांकि, इसकी खूबसूरती हर किसी का ध्यान आकर्षित कर लेती है. इस झील का क्षेत्रफल कुल 600 मीटर यानी 2000 फीट है. झील चारों ओर से पेड़ों से घिरी हुई है.
यह झील, इस झील में पाए जाने वाले एल्गी और बैक्टीरिया की वजह से गुलाबी है. इस झील में भले ही एल्गी और बैक्टीरिया पाए जाते हैं, लेकिन झील इंसान और अन्य वन्य जीव के लिए हानिकारक नहीं है.