कहां है ये 16 सुरंगों वाला सबसे खूबसूरत रेलवे रूट? यहां मुश्किल है ट्रेन से सफर करना
भारतीय रेलवे, दुनिया का चौथा सबसे बड़ा रेल नेटवर्क है. यह कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक फैला है.
जम्मू से ट्रेन में बैठकर कन्याकुमारी तक के सफर में आप पूरा भारत दर्शन कर सकते हैं. इस दौरान कई भाषा, संस्कृति और नजारे देखने को मिलते हैं.
भारतीय रेलवे ने इंजीनियरिंग के क्षेत्र में भी दुर्गम इलाकों में पुल और सुरंग बनाकर बड़ी मिसाल कायम की है.
हम आपको रेलवे इंजीनियर्स इसी एक मिसाल के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां एक ट्रेन को 25 किलोमीटर के रास्ते के दौरान 16 सुरंग और 70 मोड़ से होकर गुजरना पड़ता है.
यह अद्भूत और हैरान करने वाला सफर ब्रैगेंजा घाट पर देखने को मिलता है. यहां पहाड़ों के बीच रेल को बेहद दुर्गम रास्तों से होकर गुजरना पड़ता है.
वैसे तो सिर्फ हरियाली और बहते झरनों के बीच यह सफर बेहद रोमांचित करने वाला होता है लेकिन 70 मोड़ के कारण इस रेल रूट पर यात्रियों को डर भी लगता है.
बेग्रेंजा घाट कर्नाटक-गोवा के बीच स्थित है. यह घाट, कर्नाटक में कैसल रॉक से शुरू होता है और गोवा में कुलेम पर समाप्त होता है.
खास बात है कि कोंकण रेलवे से पहले यह केवल एक रास्ता था जिससे रेल के जरिए गोवा पहुंच जाता था.
25 किलोमीटर का यह सेक्शन जितना रोमांचित करने वाला है उतना ही भयानक है. क्योंकि, यहां पहाड़ों के बीच हर 37 मीटर के बाद रेलवे लाइन की ऊंचाई एक मीटर बढ़ जाती है.