सनातन धर्म में भगवान शिव को सबसे उच्च स्थान प्राप्त है. देवों के देव महादेव को समर्पित कई मंदिर ऐसे हैं, जो अपने रहस्य की वजह से प्रसिद्ध हैं.

कई मंदिरों में आस्था के साथ ही कई रहस्य भी शामिल हैं. देश में एक ऐसा मंदिर है, जहां दुनिया का सबसे बड़ा शिवलिंग विराजमान है. 

आज हम आपको ऐसे चमत्कारी और दुनिया का सबसे बड़ा शिवलिंग के दर्शन कराने जा रहे हैं, जो कि स्वयं हर साल बढ़ता रहता है. 

यह मंदिर बरदुआ क्षेत्र नौगांव, असम में स्थित है, जो गुवाहाटी से करीब 120 किमी दूर है. 

मंदिर का नाम महा मृत्यंजय है जो दुनिया का सबसे बड़ा और ऊंचा शिवलिंग है, जिसकी ऊंचाई 126 फुट है.

मंदिर अपने स्थापत्य की दृष्टि से विशेष है, क्योंकि इसे शिवलिंग के रूप में बनाया गया है.

पुराणों के अनुसार दैत्यगुरु शुक्राचार्य ने यहीं पर तपस्या की थी और धरती के नीचे करीब 48 फीट नीचे एक शिवलिंग की स्थापना की थी.

इसी विचार के साथ आचार्य भृगु गिरि महाराज ने इस स्थान को मंदिर निर्माण के लिए चुना था.