क्या आपने कभी सोचा है आखिर टेलीफोन में क्यों लगा होता है घुमावदार तार? जानें
टेलीफोन पर बात करते वक्त आपने कई बार उसके लच्छेदार तार को अपनी उंगलियों में जरूर घुमाया होगा.
टेलीफोन्स के तार कर्ल करने के पीछे एक बड़ा कारण है, जिसके बारे में शायद ही आप जानते होंगे. तो चलिए आपको बताते हैं.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, इन तारों को घुमावदार रखने का सबसे बड़ा कारण सुविधा है. इन्हें खींचकर लंबा किया जा सकता है.
इससे हम फोन बॉक्स को अपने कान से दूर ले जा सकते हैं, जो काफी सहूलियत की बात है.
थोड़ा खींचने से भी फोन के तारों के सिस्टम के खराब होने का खतरा काफी कम हो जाता है.
टेलीफोन का तार घुमावदार में रहने का दूसरा कारण ये है कि फोन का रिसीवर बार-बार एक हाथ से दूसरे हाथ में जाता रहता है.
एक्सपर्ट के अनुसार, जब आपका फोन बजता है, तो आप उसे उठाते हैं और स्वाभाविक रूप से अपनी तरफ खींचते हैं. अगर तार सीधा होता, तो खींचने