हम सभी नमस्कार और नमस्ते दोनों ही शब्द किसी का अभिवादन करने में इस्तेमाल करते हैं. दोनों शब्दों में ही नम: जुड़ा हुआ है.
=
लेकिन क्या आप जानते हैं कि नमस्ते और नमस्कार में बहुत बड़ा अंतर है? आइए जानते हैं क्या?
नमस्ते संस्कृत के 'नमः' (नमन) और 'ते' से मिलकर बना है जिसमें ते का अर्थ है 'आप.'
दरअसल, 'ते' संस्कृत का एक शब्द है जिसका अर्थ है तुम्हें. तुम्हारे लिए. इसलिए नमस्ते का अर्थ है. तुम्हे या तुम्हारे लिए नमन है.
आपको बता दें फर्क है 'ते' और कार का. यही दोनों शब्दों को अलग बनाता है.
संस्कृत में ते एक वचन का शब्द है. इसे आप बहुवचन के साथ उपयोग नहीं कर सकते.
इसलिए एक से ज्यादा लोगों को संबोधित करने के लिए नमस्कार किया जाता है. वहीं, नमस्कार का अर्थ होता है कार्य या क्रिया.
नमस्ते आप किसी को भी कर सकते हैं. नमस्कार आप हमउम्र को कर सकते हैं.
वहीं बड़ों का अभिवादन करने के लिए प्रणाम शब्द बना है.