आपको मालूम है कब मिलते हैं Youtube पर सिल्वर, गोल्ड और डायमंड प्ले बटन? जानें
सिल्वर प्ले बटन : सबसे पहले यूट्यूब अपनी ओर से किसी भी क्रिएटर को यहीं रिवॉर्ड बटन देता है
यह तब मिलता है जब किसी के यूट्यूब चैनल पर 1 लाख सब्सक्राइबर्स हो जाते हैं. इसके बाद ही यूट्यूब क्रिएटर को सिल्वर प्ले बटन देता है
गोल्डन प्ले बटन : Youtube की ओर से दिया जाने वाला यह दूसरा रिवार्ड प्ले बटन है और यह तब मिलता है जब किसी के यूट्यूब चैनल पर 10 लाख सब्सक्राइबर्स हो जाते हैं
डायमंड प्ले बटन : यह तीसरा रिवार्ड प्ले बटन है और यूट्यूब इसे तब देता है जब किसी क्रिएटर के चैनल पर सब्सक्राइबर्स की संख्या 10 मिलियन यानी 1 करोड़ हो जाती है
रूबी प्ले बटन : यह Youtube की ओर से दिया जाने वाला चौथा सबसे बड़ा रिवार्ड बटन है. यह उन क्रिएटर्स को दिया जाता है, जिनके चैनल पर 5 करोड़ सब्सक्राइबर्स होते हैं
रेड प्ले बटन : Youtube की ओर से दिया जाने वाला यह सबसे बड़ा रिवार्ड प्ले बटन है, जो 100 मिलियन यानी 10 करोड़ सब्सक्राइबर्स होने पर मिलता है
अब आइए आपको बताते हैं कि ये प्ले बटन्स को कैसे मिलते हैं. सबसे पहली चीज ये जान लीजिए कि Youtube इन बटन्स को अपने आप ही नहीं भेजता
अगर आपके चैनल पर जरूरी सब्सक्राइबर्स हो गए हैं तो आपको इन प्ले बटन्स हासिल करने के लिए यूट्यूब पर अप्लाई करना पड़ेगा
मान लीजिए कि आपके चैनल पर सब्सक्राइबर्स की संख्या 1 लाख हो चुकी है. तो ऐसे में आप यूट्यूब पर सिल्वर प्ले बटन के लिए अप्लाई कर सकते हैं
अप्लाई करने के लिए आपके चैनल पर ही अप्लाई करने का ऑप्शन दिख जाएगा. फिर आप उसमें जरूरी डिटेल्स भर दीजिए और उनके सभी शर्तों के मुताबिक आप प्ले बटन्स के लिए अप्लाई कर सकते हैं