ICC वर्ल्ड कप 2007: गिलक्रिस्ट ने अपने ग्लव्स में ऐसा क्या छुपाया कि रच दिया इतिहास

ICC क्रिकेट वर्ल्ड कप 2007 वेस्टइंडीज में खेला गया था. यह टूर्नामेंट भारत समेत कई दिग्गज टीमों के लिए किसी बुरे सपने से कम नहीं था.

भारत और पाकिस्तान जैसी मजबूत टीमें शुरुआती दौर में ही टूर्नामेंट से बाहर हो गईं. लेकिन इस वर्ल्ड कप में एक टीम ऐसी थी जिसने अपनी शानदार फॉर्म बरकरार रखी.

वह टीम थी ऑस्ट्रेलिया, जिसने लगातार तीसरी बार वर्ल्ड कप फाइनल में जगह बनाई. 28 अप्रैल 2007 को, फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया का सामना श्रीलंका से था.

बारिश से प्रभावित इस मैच को 38 ओवर का कर दिया गया. ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया.

ओपनिंग करने उतरे एडम गिलक्रिस्ट उस दिन अलग ही लय में थे. वर्ल्ड कप फाइनल का दबाव उन पर कहीं नजर नहीं आ रहा था.

गिलक्रिस्ट ने शुरू से ही श्रीलंकाई गेंदबाजों पर हमला बोल दिया. उन्होंने सिर्फ 104 गेंदों में 149 रन ठोक डाले. इस पारी में उन्होंने 13 चौके और 8 शानदार छक्के लगाए.

गिलक्रिस्ट का शतक पूरा होने पर उनका जश्न भी चर्चा का विषय बन गया. उन्होंने बल्ला और हेल्मेट तो उठाया ही साथ ही उन्होंने अपने बाएं हाथ का पंजा ड्रेसिंग रूम की ओर दिखाया.

इसमें खास बात ये थी कि उनके बैटिंग ग्लव्स में एक उभार नजर आया जो सबके लिए अस्चर्यजनक था. दरअसल, गिलक्रिस्ट ने अपने ग्लव्स के अंदर स्क्वॉश बॉल छुपा रखी थी.

यह उनके बैटिंग कोच का सुझाव था, जिससे उनकी ग्रिप बेहतर हो सके. और यह योजना पूरी तरह सफल रही.

गिलक्रिस्ट की इस पारी की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने लगातार तीसरी बार वर्ल्ड कप खिताब अपने नाम किया.