भारत को नदियों का देश भी कहा जाता है. यहां गंगा-जमुना और नर्मदा सहित 200 से ज्यादा बड़ी नदिया हैं, जो अत्यधिक ऐतिहासिक और सांस्कृतिक महत्व रखती हैं. 

वैसे हम सभी जानते हैं भारत की सबसे लंबी नदी गंगा है. जो सबसे पवित्र नदी के रूप में पूजी जाती है.

गंगा नदी लगभग 2,525 किलोमीटर लंबी है ये उत्तराखंड में गंगोत्री ग्लेशियर से उत्पन्न होकर पश्चिम बंगाल सहित कई राज्यों से होकर बंगाल की खाड़ी में बहती है.

लेकिन क्या आप जानते हैं कि भारत की सबसे छोटी नदी कौन सी है? यदि नाह तो चलिए आपको बताते हैं. 

भारत की सबसे छोटी नदी राजस्थान के अलवर में हैं, जिसे अरवरी नदी के नाम से जाना जाता है. यह नदी अरावली पर्वतमाला से निकलती है. 

अलवर जनपद से बहने वाली भारत की इस नदी की लंबाई की बात करें तो यह लगभग 45 किलोमीटर लंबी है. इसका कुल बेसिन क्षेत्र 492 वर्ग किलोमीटर है. 

नदी चारों तरफ से अरावली की वादियों से घिरी हुई है. यहां से निकलने के बाद यह सारसा, बाणगंगा और यमुना नदी के साथ मिल जाती है. 

अरवरी नदी साल 1985 में अकाल के दौरान एक ऐसा भी समय आया था जब यह नदी पूरी तरह से सूख गई थी. लेकिन उसके बाद कभी यह नदी नहीं सूखी. 

1996 से इस नदी के संरक्षण के लिए स्थानीय स्तर पर बांधों का निर्माण किया जा रहा है. मौजूदा समय में भी यह नदी अरावली की वादियों के बीच आकर्षण का केंद्र बनी हुई है.