भारत में कुल 28 राज्य और 8 केंद्र शासित प्रदेश हैं. इन सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में कुल 797 जिले हैं.
आंकड़ों के मुताबिक, राज्य में कुल 752 जिले और केंद्र शासित प्रदेशों में कुल 45 जिले मौजूद हैं.
ये सभी राज्य और केंद्र शासित प्रदेश अलग-अलग क्षेत्रफल के हिसाब से विभाजित हैं.
हालांकि, क्या आप जानते हैं कि भारत का सबसे जिला कौन-से हैं. यदि नहीं, तो इस स्टोरी के माध्यम से हम इस बारे में जानेंगे.
भारत का सबसे छोटा जिला पुड्डुचेरी का माहे जिला है. इसका कुल क्षेत्रफल 9 वर्गकिलोमीटर है, जिसमें 41,816 लोग रहते हैं.
यह जिला केरल से घिरा हुआ है. यहां रहने वाले ज्यादातर लोग मलयालम और फ्रांसीसी बोलते हैं.
वहीं भारत के दूसरे सबसे छोटे जिले की बात करें, तो वह दिल्ली का मध्य जिला है.
इसका कुल क्षेत्रफल 21 वर्ग किलोमीटर है, जिसकी कुल आबादी 58,23,20 दर्ज की गई थी.