भारत की एक ऐसी अनोखी जगह, जहां बच्चों को गर्म सलाखों से दागते हैं लोग, जानें वजह 

कुछ प्रथाएं आज के आधुनिक समाज के लिए खतरनाक और स्वीकार न करने लायक बन चुकी हैं, फिर भी वो कुछ इलाकों में अपनी जड़ें जमाए हुए हैं. 

ऐसी ही एक खतरनाक प्रथा शहडोल जिले में पाई जाती है, जहां बीमारियों के इलाज के नाम पर बच्चों को गर्म सलाखों से दागने की प्रथा प्रचलित है. 

यह प्रथा न केवल बच्चों के शारीरिक स्वास्थ्य के लिए खतरे का कारण बनती है, बल्कि इस के मानसिक और भावनात्मक प्रभाव भी गंभीर होते हैं.

गर्म सलाखों से दागने की प्रथा, जिसे स्थानीय भाषा में ‘लोहा लगाने’ या ‘तंत्र-मंत्र’ भी कहा जाता है, एक प्राचीन चिकित्सा पद्धति है, जिसे कुछ आदिवासी क्षेत्रों में अपनाया जाता है. 

शहडोल जैसे जिलों में यह माना जाता है कि जब कोई बच्चा किसी गंभीर बुखार, मलेरिया या अन्य संक्रामक बीमारी का शिकार हो, तो उसे ठीक करने के लिए शरीर पर गर्म सलाखों से दागा जाता है. 

यह माना जाता है कि इससे बच्चे के शरीर में मौजूद नकारात्मक ऊर्जा या रोग का असर खत्म हो जाएगा और बच्चा जल्दी ठीक हो जाएगा.

इस प्रक्रिया में एक लोहे की सलाख को आग में गर्म किया जाता है और फिर उसे बच्चे की त्वचा पर दाग दिया जाता है. यह प्रक्रिया बहुत दर्दनाक होती है और अक्सर इससे गंभीर जलन, घाव और संक्रमण हो सकता है. 

कुछ जगहों पर इसे ‘शरीर से बीमारी को निकालने’ के रूप में देखा जाता है, हालांकि यह मेडिकल नजरिये से एक खतरनाक उपाय है. 

कई बार गर्म सलाखों से दागने के चलते बच्चे की जान तक चली जाती है. इसका समय-समय पर विरोध भी होता आया है फिर भी ये प्रथा आज भी जारी है.

बच्चों को गर्म सलाखों से दागने की प्रथा शहडोल में हैं. शहडोल मध्य प्रदेश का एक आदिवासी क्षेत्र है, जो अपनी विशेषताओं और सांस्कृतिक परंपराओं के लिए जाना जाता है. 

इस क्षेत्र में कई प्राचीन प्रथाएं आज भी प्रचलित हैं, जिनमें से एक है गर्म सलाखों से बच्चों को दागने की प्रथा. यहां के लोग यह मानते हैं कि बुखार, मलेरिया और अन्य बिमारियों से निजात पाने के लिए यह एक पारंपरिक उपाय है.

शहडोल में इस प्रथा का पालन तब किया जाता है जब किसी बच्चे को किसी प्रकार की बीमारी हो और पारंपरिक दवाइयां और उपचार प्रभावी नहीं होते.

यह विश्वास है कि दागने से शरीर से नकारात्मक तत्व बाहर निकल जाते हैं और बच्चा स्वस्थ हो जाता है. हालांकि ये प्रथा बहुत दर्दनाक है और इससे कई बार जान भी चली जाती है.