यहां लोगों ने बंदरों को भगाने का निकाला अनोखा जुगाड़, देखते ही भागते हैं दूर

रामायण काल में जिस तरह से वानर सेना का डर रावण की सेना में था ठीक उसी तरह आजकल बरेली में लोगों में वानर सेना का डर है. 

नाथ नगरी बरेली में बंदरों का आतंक फैला हुआ है. इससे शहर के लोग काफी परेशान हैं. 

शहर की बड़ी-बड़ी बाजारों में भी बंदरों का आतंक देखने को मिल रहा है. इससे बचने के लिए शहर वासियों ने एक अनोखा उपाय निकाला है.

बंदरों से बचने के लिए बरेली के लोगों ने अब अपने घरों में सड़कों पर जगह-जगह पर लंगूर के पोस्टर और फोटो चिपकाना शुरु कर दिया है. 

लंगूर की फोटो और पोस्टर देखकर बंदर दूर भाग जाते हैं और उस जगह पर दोबारा जल्दी नहीं दिखाई देते हैं.

लंगूर की फोटो बेचने वाले व्यापारी कैलाश नारायण शर्मा ने बताया कि लंगूर की फोटो को देखकर बंदर डर जाते हैं और काफी समय तक उस जगह पर दोबारा जल्दी नहीं दिखते हैं. 

इस कारण आजकल बाजार में लंगूर के बने पोस्टरों की बिक्री भी बढ़ गई है. काफी लोग लंगूर वाले पोस्टर की मांग कर रहे हैं. 

आप भी बंदरों से बचने के लिए लंगूर बंदर के पोस्टर लेना चाहते हैं तो बरेली के चौपले चौराहे में शिव मंदिर के पास शर्मा जी के यहां आकर पोस्टर खरीद सकते हैं.

कैलाश नारायण शर्मा बताते हैं कि उनके यहां पर 150, 200, 300, 400, 500, 600 रुपये तक के अलग-अलग प्रकार के लंगूर के पोस्टर उपलब्ध हैं.

इन पोस्टरों को ज्यादातर वह लोग ले जाते हैं जिनके घरों के आसपास या दुकानों के पास बंदरों की संख्या ज्यादा है. लोग बताते हैं कि पोस्टर लगाने के बाद से वहां पर बंदरों की संख्या में कमी भी देखने को मिली है.