दिवाली के बाद अब कल यानी 12 नवंबर से शादियों का सीजन शुरू होने वाला है. देशभर के व्यापारियों ने सीजन की तैयारी शुरू कर दी है.
लेकिन क्या आप जानते हैं इस साल सिर्फ नवंबर-दिसंबर में होंगी अब तक की सबसे ज़्यादा शादियां और इनका खर्च जानकर आपके भी होश उड़ जाएंगे.
दरअसल, हाल ही में कॉन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) ने इन दोनों महीनों में खर्च और शादियां को लेकर आंकड़ा जारी किया है.
आज से करीब 35 दिन में देशभर में 48 लाख शादियां होने का अनुमान है. वहीं, इन शादियों से 6 लाख करोड़ का कारोबार होने की उम्मीद है.
अकेले दिल्ली की बात करें तो इस बार दिल्ली में 4.5 लाख शादियां हो सकती हैं , जिनसे 1.5 लाख करोड़ रुपये का कारोबार हो सकता है.
कैट ने 75 शहरों में व्यापारिक संगठनों के साथ बातचीत कर सर्वेक्षण किया. पिछले साल सीजन में 35 लाख शादियों से 4.25 लाख करोड़ रुपये का व्यापार हुआ था.
इस साल नवंबर में 12, 13, 17, 18, 22, 23, 25, 26, 28, 29 की तारीख और 4, 5, 9, 10, 11, 14, 15, 16 दिसंबर का मुहूर्त खास बना हुआ है.
17 दिसंबर से लगभग एक महीने का शादियों पर विराम होगा. शादियों का दौर अगले साल जनवरी से शुरू होगा. जनवरी के मध्य से मार्च 2025 तक शादियां ही शादियां होंगी.
वहीं, 10 लाख शादियों पर कुल खर्च ₹3 लाख, 10 लाख पर ₹6 लाख और 10 लाख शादियों पर ₹10 लाख होगा.