गुरुत्वाकर्षण (Gravity) वह बल है जो सौर्य मंडल में सूर्य और अन्य ग्रहों को बांधे रखता है. यही वो ताकत है जो हमें और हर चीज को धरती की सतह से बांधे रखती है या धरती के केंद्र की तरफ खीचती है.
दुनियाभर में जितनी भी चीजें हैं या कहें कि हर एक चीज Gravitational Force की वजह से पृथ्वी की सतह से जुड़ी हुई है. इसी गुरुत्वाकर्षण बल के कारण हम धरती पर चल पाते हैं.
Santa Cruz California इस जगह को 'मिस्ट्री स्पॉट' के जाना जाता है, जो अमेरिका के कैलिफोर्निया के सांता क्रूज में है. यहां पानी नीचे से ऊपर की तरफ बहता है.
Reverse Waterfall वाटरफॉल भी ग्रेविटी का ही पालन करते हैं, लेकिन नानेघाट झरना में यह देखने को नहीं मिलता है. महाराष्ट्र में सिंहगढ़ किले के पास स्थित इस झरने का पानी नीचे नहीं पहाड़ों के ऊपर जाता है.
Magnetic Hill अमेरिका के फ्लोरिडा की 'स्पूक हिल' और भारत में लद्दाख की 'मैग्नेटिक हिल' में भी गुरुत्वाकर्षण बल काम नहीं करता है. यहां गाड़ियां अपने आप पहाड़ की तरफ खिंची चली जाती है.
Krishna's Butter Ball महाबलीपुरम में स्थित विशालकाय ग्रेनाइड पत्थर कृष्णा बटर बॉल कहते हैं. पहाड़ी की ढलान पर स्थित यह पत्थर कभी नीचे नहीं गिरता है.