Mahatma Gandhi को 10वीं में मिले थे कितने नंबर? सामने आई मार्कशीट की तस्वीर

महात्मा गांधी की देश-विदेश में चर्चा होती है. आपने बापू से जुड़े कई किस्से सुने होंगे. 

लेकिन क्या आपको पता है कि महात्मा गांधी जी ने कौन-से कॉलेज से पढ़ाई की थी और उनके कितने नंबर आए थे? दिल्ली के राजघाट स्थित म्यूजियम में उनकी मार्कशीट रखी हुई है.

महात्मा गांधी के कॉलेज की मार्कशीट राजघाट स्थित म्यूजियम के अंदर रखी हुई है. यह उनकी असली मार्कशीट है, जोकि गुजरात के भावनगर स्थित सामल दास कॉलेज की है. 

इस म्यूजियम में लोग देश-विदेश से गांधी जी से जुड़ी चीजें देखने के लिए पहुंचते हैं.

इस मार्कशीट में महात्मा गांधी के नंबर इंग्लिश में 89, सेकंड लैंग्वेज में 45, मैथमेटिक्स में 59 और हिस्ट्री में सिर्फ 20 हैं. 

जबकि साइंस में 34 नंबर हैं. साइंस और हिस्ट्री को मिलाकर सिर्फ 54 ही नंबर महात्मा गांधी के मार्कशीट में दिख रहे हैं.

इस मार्कशीट में सभी बच्चों का ग्रैंड टोटल 300 के ऊपर हैं. जबकि महात्मा गांधी के सभी सब्जेक्ट के नंबर मिलाकर उनका ग्रैंड टोटल मात्र 247 ही बन रहा है. 

यहां पर आने वाले छात्र-छात्राओं को यहां पर मौजूद गाइड इस मार्कशीट को दिखाकर उन्हें नंबरों पर ध्यान न देकर अपनी प्रतिभा पर ध्यान देने के लिए प्रेरित करते हैं.

इन सब के बावजूद महात्मा गांधी की शख्सियत को उनके नंबरों से नहीं बल्कि आजादी दिलाने के संघर्ष के लिए दुनिया उन्हें याद करती है. इस फोटो में आप गांधी जी की लिखाई देख सकते हैं.

इस म्यूजियम में आज भी वो जीप रखी हुई है, जिस पर महात्मा गांधी की अंतिम शव यात्रा निकाली गई थी.