दुनिया को 73वीं मिस यूनिवर्स मिल गई है. डेनमार्क की कंटेस्टेंट विक्टोरिया केजीर (Victoriya Kjaer) ने Miss Universe 2024 का खिताब जीत लिया है. 

मैक्सिको की Maria Fernanda Beltran फर्स्ट रनरअप रहीं. नाइजीरिया की Cnidimma Adetshina ने सेकंड रनरअप की पोजिशन हासिल की. 

भारत से रिया सिंघा ने भी इस आयोजन में शिरकत की थीं जिन्‍होंने टॉप 30 में अपनी जगह पक्की कर ली थी. लेक‍िन फाइनल में उन्‍हें हार का सामना करना पड़ा. 

सोशल मीडिया पर हर तरफ विक्टोरिया ही छाई हुई हैं. अपनी खूबसूरती से मिस यूनिवर्स का ताज जीतने वाली विक्टोरिया कजेर पेशे से एक ब‍िजनेस वुमेन और वकील हैं. 

21 साल की विक्टोरिया पेशे से एंटरप्रन्योर, डांसर और ब्यूटी क्वीन हैं. वो डेनमार्क में पली बढ़ी हैं. बिजनेस और मार्केटिंग में उन्होंने डिग्री ले रखी है

विक्टोरिया कैजर थेलविग एक प्रोफेशनल डांसर भी हैं. खबरों की मानें तो वो वकील बनने का सोच रहे.

 उन्होंने ब्यूटी पीजेंट्स में पार्टिसिपेट करना मिस डेनमार्क प्रतियोगिता के साथ शुरू किया था. 

इससे पहले विक्टोरिया केजर थेलविग को पहले मिस डेनमार्क का ताज पहनाया गया था.

2022 में जब उन्होंने मिस ग्रैंड इंटरनेशनल में टॉप 20 में अपनी जगह बनाई थी, तबसे उन्हें ग्लोबल फेम मिलने लगा.

आपको बता दें क‍ि इस साल का मिस यूनिवर्स 2024 सौंदर्य प्रतियोगिता का शनिवार को एरिना सीडीएमएक्स मैक्सिको सिटी, मैक्सिको में आयोजित किया गया था.