एक ऐसा अनोखा देश जहां मोटी लड़कियां की जाती हैं पसंद, होती है जल्दी शादी, जानें वजह

सुंदरता के पैमाने हर किसी के लिए अलग होते हैं. किसी को पतले लोग पसंद आते हैं तो किसी को मोटे लोग. किसी को कम हाइट वाले लोग तो किसी को ज्यादा हाइव वाले लोग पसंद आते हैं.

लोगों की इस मामले में अपनी अलग पसंद होती है. हालांकि अगर आप ज्यादातर लोगों को देखे तो उन्हें पतले लोग पसंद आते हैं खास तौर पर लड़कियों की बात की जाए तो. 

लेकिन दुनिया में एक ऐसा अनोखा देश है जहां मोटी पतली लड़कियों के बजाए मोटी लड़कियां पसंद किया जाता है. 

इतना ही नहीं मोटी करने के लिए उन्हें जबरन खाना भी खिलाया जाता है. चलिए आपको बताते हैं.

उत्तर पश्चिमी अफ्रीका के देश मॉरिटानिया में लोगों को मोटी लड़कियां काफी पसंद होती है. मॉरिटानिया के पुराने रीति-रिवाजों के अनुसार इस देश में लड़कियों का मोटा होना बहुत अच्छा माना जाता है. 

यही वजह है कि इस देश में परिवार वाले बहुत छोटी उम्र से ही लड़कियों को जबरन खाना खिलाना शुरू कर देते हैं. ताकि जब वह बड़ी हो तो उसका अच्छा खासा वजन बढ़ा हुआ हो.

इतना ही नहीं इस देश के लोगों का मानना है कि अगर लड़की मोटी होगी तो उसे एक अच्छा पति भी मिलेगा इसी वजह से परिवार वाले लड़कियों पर जबरदस्ती खाना खाने का दवाब डालते हैं.

भले ही अभी भी मॉरिटानिया के ज्यादातर लोग लड़कियों को मोटा करने की परंपरा को निभा रहे हैं. लेकिन अब कुछ लोगों में आधुनिकता को देखते हुए कई बदलाव हो रहे हैं.

मोटे होने से स्वास्थय संबंधी समस्याओं का भी सामना करना पड़ता है. इस वजह से भी अब कुछ जगह पर इस परंपरा को कम फॉलो किया जा रहा है.