अगर कोई शराब 50 साल पुरानी है तो वो कितने में बिकेगी? यहां जान लीजिए
किसी भी शराब की कीमत कई चीजों पर निर्भर करती है, जैसे वो किस ब्रांड की है? फेमस ब्रांड्स की शराब ज्यादा मंहगी होती है.
वहीं रेड वाइन, व्हिस्की, ब्रांडी आदि अलग-अलग कीमतों पर बिकते हैं. वहीं शराब कितनी पुरानी है इसपर भी उसकी वैल्यू डिपेंड करती है.
साथ ही बोतल की स्थिति, लेबल और कॉर्क की स्थिति भी कीमत को प्रभावित करती है. बड़ी मात्रा में उपलब्ध शराब की कीमत कम हो सकती है.
इसके अलावा शराब किस घर में मिली है उसपर भी उसकी वैल्यू डिपेंड करती है. जैसे कि किसी सेलिब्रिटी के घर में यदि पुरानी शराब मिली है तो उसकी वैल्यू और भी ज्यादा हो जाती है.
50 साल पुरानी शराब की कीमत कुछ हजार रुपये से लेकर कई लाख रुपये तक हो सकती है.
हालांकि कुछ दुर्लभ और फेमस ब्रांडों की शराब की कीमत करोड़ों रुपये में भी हो सकती है.
आमतौर पर 50 साल पुरानी शराब की कीमत कुछ हजार रुपये से लेकर 50,000 रुपये तक हो सकती है.
वहीं कुछ प्रसिद्ध ब्रांडों की 50 साल पुरानी शराब की कीमत 50,000 रुपये से लेकर 5 लाख रुपये तक हो सकती है.
इसके अलावा कुछ दुर्लभ और प्रसिद्ध ब्रांडों की 50 साल पुरानी शराब की कीमत 5 लाख रुपये से भी ज्यादा हो सकती है.