आपने जुड़वां भाई-बहनों को तो देखा होगा लेकिन आज हम आपको एक ऐसी शहर के बारे में बताने जा रहे हैं जुड़वां लोगों के लिए मशहूर है. 

जी हां, हम बात कर रहे हैं City of twins की जो दुनिया भर में जुड़वां लोगों की आबादी के लिए मशहूर है. ये शहर है नाइजीरिया का Igbo-Ora शहर. 

यहां की आबादी 2 लाख 78 हजार है. लेकिन यहां जुड़वां बच्चों के जन्म की दर इतनी ज्यादा है कि इसे दुनिया का ट्विन कैपिटल कहा जाता है.  

इस शहर के लगभग हर घर में जुड़वा बच्चे देखने को मिल जाते हैं. आपको बता इस शहर में हर 1000 बच्चे के जन्म में लगभग 158 बच्चे जुड़वां ही पैदा होते हैं.

इग्बो-ओरा के अलावा दुनिया में और भी ऐसे देश है, जहां जुड़वे बच्चे पैदा होने का दर ज्यादा है. इसमें अमेरिका , यूरोप भी शामिल है. 

अमेरिका में हर 1000 बच्चों के जन्म में 33 बच्चे जुड़वा हैं और यूरोप में हर 1000 बच्चे के जन्म में 16 बच्चे जुड़वा होते हैं. 

वहीं नाइजीरिया के इस शहर में इग्बो-ओरा शहर में हर साल जुड़वां बच्चे होने की खुशी में Twins फेस्टिवल भी मनाया जाता है. 

आपको बता दें भारत में भी जुड़वा बच्चे के जन्म को लेकर एक छोटा सा गांव मशहूर है, वो है कोडनीजि, जो केरल के मलप्पुरम के शहर में स्थित है. 

यहां हर 1000 बच्चे के जन्म में 45 बच्चे ऐसे होते हैं, जो जुड़वा होते हैं. CISR की एक टीम ने इस गांव में जुड़वा बच्चे के जन्म को लेकर रिसर्च भी किया था.