ये है ऐसा फल, जो खाता है इंसान का मांस, क्या आपको मालूम है इसका नाम?

इंसान का मांस खाने वाला फल भारत में भी खूब पाया जाता है. आप फलों के शौकीन हों या नहीं, लेकिन कभी ना कभी आपने भी ये फल जरूर खाया होगा.

अगर फल नहीं खाया होगा तो इसका जूस तो पीया ही होगा. तो बता दें कि हम बात कर रहे हैं अनन्‍नास की. लोग अनन्‍नास को खूब स्‍वाद लेकर खाते हैं.

अब आप सोच रहे होंगे कि हमने तो बहुत बार अनन्‍नास खाया है, लेकिन इसने हमारा मांस तो कभी नहीं खाया.

जानते हैं कि ये इंसान का मांस कैसे खाता है? अनन्‍नास शरीर में पहुंचकर किस तरह काम करता है?

अगर आप अनन्‍नास का 10 से 20 ग्राम का टुकड़ा रोज खाते हैं तो इसमें मौजूद खास प्रोटीन शरीर के अंदर मौजूद गंदे मांस को खत्म करना शुरू कर देता है.

लंबे समय तक रोज अनन्‍नास खाने से आपके शरीर से खराब मांस खत्म हो जाता है. ये ना केवल आपकी चर्बी कम करता है, बल्कि पेट का मोटापा भी घटाता है.

इससे शरीर ऊर्जावान महसूस होने लगता है. अनन्‍नास में औषधीय गुण भी होते हैं. ये शरीर के भीतर मौजूद विषैले तत्‍वों को बाहर निकालता है.

इसमें क्लोरीन भी भरपूर मात्रा में पाई जाती है. ऐसे में ये कहना गलत नहीं होगा कि हर बार जब आप अनन्‍नास खाते हैं तो यह आपका थोड़ा सा हिस्सा खा जाता है.