भारत की वो झीलें, जिन्हें कहा जाता है सबसे खूबसूरत, आप भी जान लें इनके नाम

सबसे पहले बात करते हैं डल झील की, जी हां बता दें कि ये कश्मीर- शिकारा और हाउसबोट के लिए काफी फेमस है, इसकी खूबसूरती दिल को छू लेती है

वहीं इसके बाद दूसरा नंबर आता है पिछोला झील का, उदयपुर- राजसी महलों से घिरी, यह झील रोमांटिक शामों के लिए मशहूर है

इसके अलावा पैंगोंग त्सो झील जो, लद्दाख- बर्फ से ढके पहाड़ों के बीच स्थित है. इस झील को शांति का प्रतीक कहा जाता है

इसके बाद नंबर आता है लोकटक झील का, बता दें कि मणिपुर- तैरते हुए फुमदी द्वीप और संगाई हिरण इसकी विशेषता हैं

इस लिस्ट में अगले नंबर पर है वेम्बनाड झील जो, केरल- बैकवाटर्स की यात्रा और स्नेक बोट रेस के लिए प्रसिद्ध है

वहीं नैनी झील, नैनीताल- नौका विहार और खूबसूरत परिदृश्य इसे पर्यटकों का पसंदीदा बनाते हैं

बता दें कि ओडिशा की चिल्का झील, एशिया की सबसे बड़ी खारे पानी की झील है और प्रवासी पक्षियों का स्वर्ग भी

और इसके बाद नाम है उमियम झील का जो, मेघालय की प्राकृतिक सुंदरता और वाटर स्पोर्ट्स के लिए जानी जाती है