Air Pollution:​ Delhi में रोज कितनी सिगरेट पीने के बराबर प्रदूषण फैला है? पढ़िए राज्यों पर आधारित हैरान कर देने वाली रिपोर्ट

दिल्ली में वायुप्रदूषण गंभीर होता जा रहा है. राष्ट्रीय राजधानी में खराब स्थिति है, जहां AQI 978 है.

दिल्ली की हवा में सांस लेना सिगरेट पीने के समान हो गया है. यह दावा किसी रिसर्च या अनुमान से नहीं, बल्कि हकीकत है.

ऐसे में चलिए जानते हैं देश के दूसरे राज्यों का हाल, जिनकी हवा में सांस लेना सिगरेट पीने के बराबर है.

हाल के अध्ययनों से पता चला है कि दिल्ली की हवा में मौजूद प्रदूषक तत्वों की मात्रा इतनी ज्यादा है कि हर दिन दिल्ली की हवा में सांस लेना लगभग 40 सिगरेट पीने के बराबर है.

पंजाब उन राज्यों में से एक है, जहां पराली जलाने के सबसे ज़्यादा मामले सामने आते हैं. राज्य में AQI 233 रहा, जो प्रतिदिन 8.34 सिगरेट के बराबर है.

हरियाणा में प्रदूषण 29, बिहार में 10, यूपी में 9.5 और राजस्थान, पश्चिम बंगाल व ओडिशा में 7.5-7.5, पंजाब में 6.5 और मध्य प्रदेश में 5.5 सिगरेट पीने के समान है.

देश का औसत प्रदूषण 8 सिगरेट के बराबर है. aqi.in के अनुसार, उत्तर प्रदेश में वायु गुणवत्ता सूचकांक 273 है, जो प्रतिदिन 10.16 सिगरेट पीने के बराबर है.