यहां मौजूद है दुनिया की सबसे छोटी गली, गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज है नाम
दुनियाभर में बहुत सारे ऐसे अद्भुत रिकॉर्ड या कार्य हैं, जिनका नाम गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज है. लेकिन आज हम आपको दुनिया की सबसे छोटी गली के बारे में बताने वाले हैं.
जी हां, दुनिया की सबसे छोटी गली. गांव से लेकर शहरों तक गलियों का होना आम बात होता है. लेकिन आज हम आपको जिस गली के बारे में बताने वाले हैं, ये दुनिया की सबसे छोटी गली है.
आज हम आपको सबसे संकरी नहीं बल्कि लंबाई में सबसे छोटी गली के बारे में बताने वाले हैं. बता दें कि दुनिया की सबसे छोटी गली ब्रिटेन में है.
गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स के मुताबिक दुनिया की सबसे छोटी गली ब्रिटेन में है. इसकी लंबाई सिर्फ छह फीट है. हालांकि, इसका इतिहास काफी पुराना है. यह गली एबेनेजर प्लेस है.
एबेनेजर प्लेस की 2.06 मीटर की लंबाई के साथ गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में सबसे छोटी गली होने का रिकॉर्ड रखता है, जो पृथ्वी पर सबसे लंबे व्यक्ति से भी छोटी है.
स्कॉटलैंड के कैथनेस के विक में स्थित इस छोटी सी गली का सिर्फ एक ही पता है, जो मैकेज होटल का हिस्सा नंबर 1 बिस्ट्रो है.
जानकारी के मुताबिक एबेनेजर प्लेस का इतिहास 1883 से शुरू होता है. जब 1 एबेनेजर प्लेस का निर्माण किया गया था.
वहीं इमारत के मालिक को होटल के सबसे छोटे हिस्से पर नाम लिखने के लिए कहा गया था. इसे आधिकारिक तौर पर 1887 में एक गली के रूप में मान्यता दी गई थी.
वहीं इस होटल का निर्माण 1883 में अलेक्जेंडर सिंक्लेयर ने किया था, जिनके परिवार के पास कैथनेस में जमीन थी. उस समय परिषद ने होटल के छोटे किनारे को एक नई गली के रूप में माना और श्री सिंक्लेयर को इसका नाम रखने का निर्देश दिया था.