आपने ज्यादातर 12 डिब्बों वाली ट्रेनों को देखा होगा. जिसमें इंसान के जरुरत की लगभग सभी चीजें मौजूद होती हैं.

लेकिन आज हम आपको उस ट्रेन के बारे में बताएंगे, जिस पर सफर करना बेहद खतरनाक है. इस ट्रेन में 12 नहीं बल्कि, 200 डिब्बे होते है.

लेकिन ये जानकर चौंक जाएंगे कि 200 डिब्बों वाले इस ट्रेन में ना तो बैठने के लिए सीट है और न ही टॉयलेट, लेकिन फिर भी लोग इसमें सफर करते हैं.

दरअसल, यह एक मालगाड़ी ट्रेन है जो अफ्रीका के Mauritania देश में चलती है. सहारा के रेगिस्तान इलाके से होकर गुजरती है इस ट्रेन को ‘ट्रेन डू डेसर्ट’ के नाम से जाना जाता है.

बता दें इस ट्रेन में 200-210 डिब्बे हैं. जिसकी लम्बाई 2 किलोमीटर है. इस रेल में 3 से 4 इंजन के डिब्बे लगाए जाते हैं.

इन डिब्बों में से एक डिब्बा पैसेंजर के लिए भी होता है. गौरतलब है कि इस ट्रेन की शुरुआत साल 1963 में की गई थी.

इस ट्रैन की खासियत यह है कि यह ट्रेन 704 किलोमीटर की दूरी तय करने में 20 घंटे से भी कम का समय लगाती है.

रिपोर्ट के अनुसार, जो भी पैसेंजर इस ट्रेन के मालगाड़ी वाले डिब्‍बों में सफर करते हैं. उन्हें यात्रा के लिए पैसे नहीं देने पड़ते है.

आपको बता दें सफर के दौरान खाना बनाने का सामान तक लेकर साथ चलते हैं और खुले डिब्बे में ही खाना बनाते हैं.

डिब्बे के एक तरफ वे आग जलाने की व्यवस्था करते हैं और दूसरे कोने को रेत की बोरियों से ढक कर टायलेट का हिस्सा बना लेते हैं.