ये हैं वो जानवर, जो दस या बारह महीने नहीं बल्कि सालों तक रहते हैं प्रेग्नेंट, जानें नाम
प्रकृति में कई ऐसे जीव हैं जो महीनों नहीं बल्कि सालों तक गर्भवती रहते हैं. चलिए आज हम कुछ ऐसे ही जीवों के बारे में जानते हैं.
अल्पाइन सैलामैंडर: ये उभयचर प्राणी (Amphibians) अल्पाइन क्षेत्रों में पाया जाता है. इसकी गर्भावस्था की अवधि 2-5 साल तक हो सकती है.
व्हेल शार्क: दुनिया का सबसे बड़ा मछली होने के साथ-साथ व्हेल शार्क की गर्भावस्था भी काफी लंबी होती है. यह 12 महीने तक गर्भवती रह सकती है.
हाथी: हाथी की गर्भावस्था की अवधि 22 महीने तक होती है. यह किसी भी स्थलीय स्तनधारी जानवर में सबसे लंबी गर्भावस्था है.
ओर्का: ओर्का या किलर व्हेल की गर्भावस्था की अवधि लगभग 15-18 महीने होती है.
जिराफ: जिराफ की गर्भावस्था की अवधि 14-15 महीने होती है. ये इतने समय में अपने बच्चे को जन्म देते हैं.
गैंडा: गैंडे की गर्भावस्था की अवधि 15-16 महीने होती है. ये बच्चे को जन्म देने में इतना समय लग जाता है.