देश की राजधानी दिल्ली में वायु प्रदूषण ने चिंताएं बढ़ा दी हैं. दिल्ली के कई इलाकों का एयर क्वालिटी इंडेक्स 450 के पार पहुंच चुका है.
लेकिन, क्या आप जानते हैं कि देश में कुछ ऐसे भी शहर हैं, जहां की हवा आपके फेफड़ों में जान भर देगी. यहां का AQI 24 से भी कम है.
आइए जानते हैं, उन 10 शहरों के बारें में जहां AQI सबसे कम है और ये प्रदूषण नियंत्रण के बेहतरीन उदाहरण हैं.
Manipur वायु गुणवत्ता के आधार पर मणिपुर का काकचिंग शहर सबसे साफ हवा वाले शहरों की लिस्ट में 10वें नंबर पर है. यहां का AQI 25 दर्ज किया गया.
Bengaluru देश में सबसे साफ हवा वाले शहरों की लिस्ट में बैंगलोर 9वें नंबर पर है और यहां AQI 24 दर्ज किया गया.
Gangtok वायु गुणवत्ता के आधार पर सिक्किम की राजधानी गंगटोक 8वें नंबर पर हैं, जहां सुबह 8 बजे AQI 24 दर्ज किया गया.
Davanagere कर्नाटक के दावणगेरे शहर मं भी हवा काफी साफ है और यह लिस्ट में 7वें नंबर पर है. दावणगेरे में सुबह 8 बजे AQI 22 दर्ज किया गया.
Aizawl आइजोल भारत का सबसे साफ हवा वाला शहर है. यहां की हरियाली और ताजगी से भरपूर वातावरण एयर क्वालिटी को बनाए रखता है. न्यूनतम AQI 29 का है.
Thrissur त्रिशूर का न्यूनतम AQI 43 है. यह शहर पर्यावरण को बचाने के लिए अच्छे कदम उठा रहा, जैसे हरे-भरे क्षेत्र और प्राकृतिक संसाधनों का संरक्षण, जो वायु गुणवत्ता को अच्छे स्तर पर बनाए रखते हैं.
Guwahati गुवाहाटी का न्यूनतम AQI भी 48 है. यह शहर ब्रह्मपुत्र नदी और आसपास की हरियाली से घिरा हुआ है, जो वायु गुणवत्ता को बनाए रखने में मदद करता है.
Kota कोटा का AQI 52 है, जो इसे स्वच्छ वायु वाले शहरों में रखता है. यहां की कम जनसंख्या और पर्यावरण संरक्षण के प्रयास इसे एक अच्छा उदाहरण बनता हैं.
Visakhapatnam विशाखापट्टनम का AQI 50 है, जो इसे एक स्वच्छ शहर बनाता है. यहां की समुद्री हवाएं और हरियाली वायु प्रदूषण को नियंत्रित करती हैं.