आपको मालूम है आखिर क्यों सर्दियों में दी जाती है रम-ब्रैंडी पीने की सलाह? जानें
जब हम रम या ब्रांडी पीते हैं तो हमें शरीर में एक अस्थायी (Temporary) गर्माहट का एहसास होता है.
ये इसलिए होता है क्योंकि शराब रक्त वाहिकाओं (Blood Vessels) को फैला देती है, जिससे त्वचा की सतह पर रक्त का प्रवाह बढ़ जाता है और हमें गर्म लगता है.
शराब कंपनियां भी सर्दियों के मौसम में अपने प्रोडक्ट्स का प्रचार करने के लिए इस धारणा का फायदा उठाती हैं.
यह सच है कि शराब पीने से हमें थोड़ी देर के लिए गर्माहट का एहसास होता है, लेकिन यह गर्माहट महज कुछ ही देर के लिए होती है.
असल में शराब पीने से शरीर का कोर तापमान कम हो जाता है. शराब रक्त वाहिकाओं को फैलाकर शरीर की गर्मी को बाहर निकालने में मदद करती है.
बता दें शराब पीने से शरीर की गर्मी को नियंत्रित करने की क्षमता कम हो जाती है, जिससे आपको ठंड लगने का खतरा बढ़ जाता है.
गौरतलब है कि सर्दियों में रम-ब्रांडी पीने की सलाह एक वहम है. शराब पीने से शरीर को अस्थायी गर्माहट तो मिल सकती है लेकिन यह आपके स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है.
सर्दियों में गर्म रहने के लिए कई अच्छे और स्वास्थ्य के नजरिये से बेहतरीन तरीके हैं. इसलिए, शराब पीने के बजाय इन तरीकों को अपनाना बेहतर होता है.