क्या आप जानते हैं भारत में कहां-कहां हैं खतरनाक ज्वालामुखी? जान लीजिए
दुनियाभर में कई ज्वालामुखी हैं, जो सक्रिय हैं और लगातार लावा और धुआं उगल रहे हैं.
वहीं अगर भारत की बात करें, तो यहां पर सिर्फ एक ही सक्रिय ज्वालामुखी है.
बता दें, ये ज्वालामुखी अंडमान निकोबार द्वीप समूह के बैरन आइलैंड पर स्थित है.
यह ज्वालामुखी सुमात्रा से म्यांमार तक ज्वालामुखियों की श्रृंखला (Series) का हिस्सा है. इस श्रृंखला का यह एकमात्र सक्रिय ज्वालामुखी है.
बैरन द्वीप पर मौजूद यह ज्वालामुखी 28 मई 2005 को फटा था, तब से अब तक इससे लावा निकल रहा है.
वहीं इसके अलावा भारत में कई और ज्वालामुखी भी हैं.
जी हां आपको बता दें कि अंडमान में नारकोंडम व बारातांग द्वीप, हरियाणा में धोसी और तोशाम हिल, मणिपुर में लोकतक झील और गुजरात में धिनोधर हिल्स में ज्वालामुखी हैं.