आमतौर पर हर देश में अपराधियों के लिए जेल होती है, जहां क्राइम करने वाले कैदियों को रखा जाता  है. 

लेकिन क्या आप जानते हैं कि दुनिया में  एक ऐसा देश भी है जहां एक भी जेल नहीं है. ऐसा भी नहीं है कि यहां अपराध नहीं  होते. 

यहां पर अपनी सज़ा के मुताबिक उन्हें रखा जाता है और सुधार की कोशिशें होती हैं. इस देश में जेल जैसी कोई व्यवस्था ही नहीं है.

हम बात कर रहे हैं ऐसा यूरोपीय देश वेटिकन सिटी की, जो  दुनिया का एकमात्र ऐसा देश है जहां अपराधियों के लिए एक भी जेल नहीं है.

आपको बता दें वेटिकन सिटी दुनिया का सबसे छोटा  देश है. आधिकारिक रूप से यहां महज  एक हजार लोग रहते हैं.

खास बात ये है कि अपराध दर की तुलना  में वेटिकन सिटी कई देशों से आगे है.  यहां ज्यादा अपराध होते हैं.

यहां प्रति व्यक्ति अपराध ज्यादा हैं. ये अपराध यहां आने वाले पर्यटकों द्वारा  किए जाते हैं. इसमें सबसे आम पर्स  छीनना, दुकानों में चोरी और  जेबकतरी है.

वेटिकन सिटी में प्री ट्रायल डिटेंशन के  लिए कुछ सेल्स होते हैं, लेकिन सजा  के लिए कोई जेल नहीं है.

वेटिकन सिटी में जब किसी दोषी को सजा सुनाई जाती है तो उन्हें इटली के इतालवी  जेल में रखा जाता है. इन कैदियों के रहने  का खर्चा वेटिकन सिटी उठाती है.