फिजिकली एक्टिव रहने का बेहतरीन तरीका वॉक करना है. आपने वॉकिंग के भी अलग-अलग तरीके और रूलों के बारे में जाना या उसे फॉलो किया होगा.
लेकिन आज हम आपको वॉकिंग रूल 6.6.6 के बारे में बता रहे हैं, जो पैदल चलने का एक नया तरीका है. इस वॉकिंग रूल के फायदे भी जबरदस्त हैं.
वहीं इवनिंग रूल शाम के 6 बजे अगली 30 मिनट की वॉक पर जाना है. इसमें भी 6-6 मिनट का वॉर्मअप और कूल डाउन सेशन शामिल है.
यूरोपियन सोसायटी ऑफ कार्डियोलॉजी के मुताबिक, सुबह 30 मिनट की सैर से दिल की बीमारियों का खतरा 35 फीसदी तक कम हो जाता है.