रेलवे के संचालन में सेंट्रल, जंक्शन और टर्मिनल शब्दों का इस्तेमाल किया जाता है. हम सभी ने रेल में यात्रा के दौरान यह शब्द अवश्य ही सुनें होंगे. 

लेकिन आपने हर स्टेशन पर अलग-अलग शब्द सुने होंगे. जैसे किसी को सेंट्रल के नाम से बुलाया जाता है वहीं कुछ जंक्शन और स्टेशन के नाम से जाना जाता है. 

क्या आप जानते हैं कि सेंट्रल, जंक्शन, स्टेशन और टर्मिनल चारों में ही अंतर होता है. अगर नहीं पता तो हम यहां इन सभी के बीच का अंतर बताएंगे.. 

Central सेंट्रल वो स्टेशन हैं जो किसी शहर के सबसे बड़े स्टेशन होते हैं और जहां व्यस्तता ज्यादा होती है. यहां कई ट्रेनें आती हैं और कई ट्रेनें जाती हैं. 

सेंट्रल स्टेशन उन्हीं शहरों में बनाया जाता है जहां कई दूसरे रेलवे स्टेशन भी मौजूद होते हैं. ऐसे में प्रमुख स्टेशन को सेंट्रल का नाम दिया जाता है. 

Junction जंक्शन वो स्टेशन होता है जहां से कम से कम 3 रेल मार्ग निकलते हैं. जंक्शन शब्द का अर्थ ही होता है जोड़ने वाला. यानी ये स्टेशन अलग-अलग रेल मार्गों को जोड़ता है.

इस स्टेशन पर आने वाली ट्रेनों के लिए कम से कम 2 ट्रेन लाइन्स होती हैं. मथुरा जंक्शन पर 7 रेल मार्ग हैं. सलेम जंक्शन, विजयवाड़ा जंक्शन और बरेली जंक्शन भी काफी बड़े स्टेशन

Terminal Stations अगर आप कभी छत्रपति शिवाजी टर्मिनल या हावड़ा टर्मिनल गए होंगे तो आपने देखा होगा कि रेल की पटरी उस स्टेशन से आगे कहीं नहीं जा रही है. 

इसका मतलब कि वो उस रूट का आखिरी स्टेशन है. इन स्टेशनों को टर्मिनल कहते हैं. टर्मिनल शब्द टर्मिनेशन से बना है जिसका अर्थ होता है खत्म हो जाना.