अक्सर जीरो वाट का बल्ब, जिसे हम रात में ज्यादातर नाइट बल्ब या लैंप के लिए इस्तेमाल करते हैं.
जब हम 'जीरो वाट' सुनते हैं तो लगता है कि यह बिल्कुल भी बिजली नहीं खाता, लेकिन ऐसा नहीं है.
गुगल पर भी इन दिनों तेजी से यह सर्च किया जा रहा है कि जीरो वॉट का बल्ब कितनी बिजली खाता है?
क्या आप जानते हैं इस सवाल का जवाब? अगर नहीं पता तो आइए आपको बताते हैं, यह पूरी तरह से गलत है.
असल में, ‘0-वाट’ बल्ब नाम का कोई बल्ब होता ही नहीं है. ये बल्ब थोड़ी सी बिजली तो जरूर खाते हैं, लगभग 12-15 वाट.
अगर कोई चीज जल रही है, तो उसे जलने के लिए ऊर्जा चाहिए होती है, यानी बिजली.
इसलिए, ‘0-वाट’ बल्ब का मतलब यह नहीं है कि ये बिल्कुल भी बिजली नहीं खाते. ये बस बहुत कम बिजली खाते हैं.
पुराने मीटर आज के मीटर के मुकाबले कम सेंसिटव होते थे. इस वजह से 10-12 वाट जैसे कम पावर को नहीं माप पाते थे.
अगर लोड बहुत कम होता था तो कंवेशनल इलेक्ट्रो-मैग्नेटिक एनर्जी मीटर खपत को रिकॉर्ड नहीं कर पाते थे.
इसलिए उसकी रीडिंग नहीं आती थी, और यही वजह है कि इसका नाम जीरो वाट बल्ब पड़ गया है.
वहीं LED बल्ब की बात करें तो ये 15 वाट के जीरो वाट के बल्ब की तुलना में काफी कम बिजली खपत करते हैं.