डिजिटल होती दुनिया में अब लोग किताबों को कम और कंप्यूटर व मोबाइल के माध्यम से ई-बुक्स को ज्यादा तवज्जो दे रहे हैं. 

इसके बावजूद अब भी दुनियाभर में किताबों के शौकीनों की कमी नहीं है. ये वे बुक लवर्स हैं, जिन्हें असली सुकून लाइब्रेरी की शांति में जाकर किताबें पढ़े बिना नहीं आता है.

आज हम ऐसे बुक लवर्स को दुनिया की सबसे बड़ी लाइब्रेरी के बताने जा रहे हैं, जहां 10 करोड़ से ज्यादा किताबें हैं. 

दुनिया की सबसे बड़ी लाइब्रेरी की बात करें तो इसमें पहला नंबर लंदन के बोस्टन में स्थित ब्रिटिश लाइब्रेरी (British Library) का आता है. 

इसमें करीब 20 करोड़ किताबें और अन्य दस्तावेज मौजूद हैं. इसकी स्थापना 1973 में की गई थी.

लाइब्रेरी में किताबें, पांडुलिपियां, समाचार पत्र, मानचित्र, टिकट, संगीत रिकॉर्ड्स आदि उपलब्ध हैं, इसमें 300 से ज्यादा भाषाओं में सामग्रियां मौजूद हैं. 

इसके बाद दूसरा नंबर आता है अमेरिका के वॉशिंगटन में स्थित लाइब्रेरी ऑफ कांग्रेस (Library of Congress) का. इसकी स्थापना सन् 1800 में की गई थी. 

इसे एक शोध लाइब्रेरी भी कहा जाता है, जो अमेरिकी कांग्रेस के पुस्तकालय के रूप में काम करता है. यह देश का सबसे पुराना संघीय सांस्कृति संस्थान है. 

यहां पर 470 से अधिक भाषाओं में दुनियाभर की किताबें मौजूद हैं. अगर इसका संग्रह देखें तो यहां पर करीब 18 करोड़ किताबें, पांडुलिपियां, नक्शे, तस्वीरें, फिल्में सहित बहुत कुछ मौजूद है. 

दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी लाइब्रेरी में नाम नैशनल लाइब्रेरी ऑफ कनाडा का आता है, जो अटावा में स्थित है. यहां पर करीब 19 करोड़ किताबें मौजूद हैं. इसकी स्थापना 1953 में हुई थी.