आजकल हम सभी मेल आईडी का यूज़ करते हैं. मेल भेजते वक्त हमारे सामने CC और BBC तीन ऑप्शन्स भी दिखते हैं. कई बार हम इनका इस्तेमाल भी करते हैं. 

लेकिन हममें से काफी लोगों को ये नहीं पता होगा कि किस ऑप्शन का प्रयोग कहां किया जाता है और इनमें अक्सर कंफ्यूज होते हैं और कुछ न कुछ गड़बड़ी करते हैं. 

आज हम आपको बताएंगे कि ईमेल में CC और BCC का क्या मतलब है और इसका क्यों यूज करते हैं? 

ई-मेल के अंदर सीसी (CC) का मतलब है कार्बन कॉपी. वहीं, बीसीसी (BCC) का मतलब है ब्लाइंड कार्बन कॉपी. 

अगर आप किसी को मेल भेज रहे हैं और चाहते हैं कि बाकी लोगों को इसके बारे में जानकारी रहे तो आप उन सभी लोगों को CC में रख सकते हैं. 

ऐसा अक्सर तब किया जाता है जब हमें किसी सीनियर को इसके बारे में जानकारी देनी होती है.

Bcc, To और Cc से बिल्कुल अलग है. To और Cc वाले इंसान एक दूसरे की ईमेल आई़डी देख सकते हैं. 

अगर आप Email भेजने के लिए Bcc का इस्तेमाल करते हैं तो Bcc दोनों (To and Cc) से हाइड रहेगा.