क्या आपको मालूम है हज और उमराह में क्या होता है अंतर? अगर नहीं तो यहां जान लें
इस्लाम में हज और उमराह करने का काफी ज्यादा महत्व है.
इसलिए दुनिया भर से लाखों की तादाद में मुस्लिम समुदाय के लोग हज, उमराह करने सऊदी अरब पहुंचते हैं.
हज और उमराह दोनों के लिए ही मुसलमान सऊदी अरब के सबसे पुराने शहर मक्का जाते हैं.
लेकिन इन दोनों में बड़ा अंतर ये है कि उमराह पूरी साल किया जा सकता है लेकिन हज करने का एक निश्चित समय होता है.
हज यात्रा इस्लामिक कैलेंडर के आखिरी महीने में की जाती है और ये कई दिनों तक चलती है.
उमराह और हज दोनों में मक्का के पवित्र स्थल शामिल हैं, फिर भी दोनों के बीच अंतर हैं. जैसे उमराह इबादत का काम है. फ़र्ज़ (अनिवार्य) नहीं है.
जबकि हज इस्लाम के 5 स्तंभों में से एक है और हर उस सक्षम मुसलमान के लिए अनिवार्य है जिसके पास यात्रा करने के लिए पर्याप्त पैसे, वित्तीय साधन हैं.